रामपुर, अगस्त 14 -- पसियापुरा चांदपुर में हजरत झंडे शाह मियां का 100 साल पुराना मजार कोसी नदी में समा गया है। कोसी नदी की तेज धार गांव की ओर तेजी से कटान कर रही है। दर्जनों गांव की नदी किनारे खड़ी फसले बर्बाद हो रही हैं। जिसके चलते क्षेत्र के किसानों में काफी दहशत का माहौल है। अजीमनगर थाना क्षेत्र के पसियापुरा और चांदपुर गांव के आसपास कोसी नदी का कटान काफी तेज हो गया है। देर रात चांदपुर स्थित हजरत झंडे शाह मियां की 100 साल पुरानी दरगाह कोसी की तेज धार से कट गई। गांव के आसपास तेजी से हो रहे कटान को देख किसानों के उड़े हुए हैं। गांव निवासी समाजसेवी जावेद अली ने जिला प्रशासन से कटान रोकने के लिए उपाय करने को कहा है। उधर टांडा क्षेत्र के बिचपुरी गांव में भी कोसी नदी तेजी के साथ कटान कर रही है। गांव के नजदीक पहुंची कोसी की धार को देख ग्रामीण द...