रुडकी, अगस्त 27 -- पुलिस ने मंगलवार रात्रि मुखबिर की सूचना पर ग्राम लाठरदेवा शेख के पास से दो लोगों को दो संरक्षित पशुओं के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह पशुओं को कटान के लिए लेकर जा रहे थे। थाना निरीक्षक अजय सिंह ने बताया कि मंगलवार रात्रि पुलिस ग्राम नगला कूबड़ा के पास गश्त कर रही थी। उसी समय एक मुखबिर ने बताया कि दो व्यक्ति दो संरक्षित पशुओं को कटान के लिए लाठरदेवा शेख की ओर ले जा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने चेकिंग अभियान शुरू कर दिया। चेकिंग के दौरान लाठरदेवा शेख के पास से दो लोगों को पकड़ लिया, उनके पास दो संरक्षित पशु भी थे। पूछताछ करने पर दोनों ने अपना नाम आदिल और शहनीर निवासी ग्राम पनियाला थाना गंगनहर रुड़की बताया। दोनों ने पूछताछ में बताया कि वह पकड़े गए दोनों संरक्षित पशुओं को वह कटान के लिए लेकर ...