बहराइच, मई 16 -- बहराइच, संवाददाता। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने तहसील नानपारा अन्तर्गत सरयू नदी के बाएं तट पर स्थित ग्राम समूह-पतरहिया, बोटनपुरवा, बगियापुरवा एवं भगईदासपुरवा की सुरक्षा हेतु कटाव निरोधक कार्य की परियोजना के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता सरयू ड्रेनेज खण्ड-प्रथम, बहराइच जेपी वर्मा ने बताया कि परियोजना के अन्तर्गत ग्रामों के सामने 800 मीटर लम्बाई में आरबीएम भरे हुए जियो-बैग के द्वारा दो लेयर में स्लोप पिचिंग व 985.00 मीटर लम्बाई में तीन पंक्ति में परक्यूपाइन लगाकर उसके अन्दर कटाव निरोधक सामग्री भरने का कार्य प्रस्तावित है। जिसमें से 350 मीटर कार्य पूर्ण हो चुका है। डीएम ने स्लोप पिचिंग की लम्बाई की जांच कराई, वह सही पाई गई। डीएम ने निर्देश दिया कि प्रत्येक दशा में कार्य को पांच जून तक पूर्ण ...