श्रावस्ती, सितम्बर 12 -- जमुनहा। जमुनहा तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत कथरा माफी के घाटे पुरवा के पास राप्ती नदी के कटान को रोकने के लिए ठोकर निर्माण शुरू कर दिया गया है। कटान की चपेट में आने से गांव की सुरक्षा को खतरा पैदा हो गया है। घाटेपुरवा गांव नदी से महज 65 मीटर दूरी रह गई है। ऐसे में समय रहते कटान रोकने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। घाटेपुरवा गांव के पास राप्ती नदी तेजी से कटार कर रही है। इसलिए ग्रामीण भयभीत रहते हैं। अखबारों में कटान की खबर को संज्ञान में लेकर कटान रोधी कार्य शुरू करा दिया गया है। प्रशासन की ओर से बांस की बम्बू क्रेट बनाकर उन्हें नदी में डाला जा रहा है ताकि तेज बहाव से हो रहे कटान को रोका जा सके। इस कार्य में तकनीकी मदद बाढ़ खंड श्रावस्ती की टीम द्वारा दी जा रही है। जूनियर इंजीनियर बाढ़ खंड श्रावस्ती राज कुमार ने बताय...