मेरठ, सितम्बर 10 -- बस्तौरा नारंग गांव के सामने गंगा तेजी से कटान कर रही है। मंगलवार दोपहर बाद कटान को देखने के लिए यहां लोगों की भीड़ लग गई। ग्रामीणों का कहना है कि उनका गांव गंगा के कटान से लगभग डेढ़ सौ मीटर दूरी पर रह गया है। अगर जलस्तर बढ़ा तो उनका गांव बाढ़ की चपेट में आने से नहीं बचेगा। हजारों हेक्टेयर फसल पानी में समा गई है। गांव के लोग कह रहे हैं कि उस स्थान पर उनके खेत हुआ करते थे,, अब वहां गंगा बह रही है। किसानों ने कहा कि दोबारा मेहनत कर फसल तो उगा लेंगे, लेकिन जब जमीन ही चली गई तो फसल कहां उगाएंगे। उन्हें रहने के लिए पट्टे मिलने चाहिए, जिससे उनका जीवन सुरक्षित रह सके। राहत सामग्री के इंतजार में दिनभर बैठे रहे ग्रामीण बस्तौरा गांव के लोग बड़ी संख्या में हस्तिनापुर स्थित जैन धर्मशाला पहुंचे। प्रशासन द्वारा तीन दिन पूर्व यहां राह...