बहराइच, अगस्त 30 -- बहराइच,संवाददाता। मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक गांवों पर कटान का खतरा मंडरा रहा है। यह सभी गांव घाघरा के मुहाने पर बसे हुए हैं। इनमें मौरहवा गांव में कटान तेज हो रही है। जिसको देखते हुए गांव के लोग गृहस्थी समेट सुरक्षित ठिकानों की ओर पलायन करने लगे हैं। तहसील प्रशासन भी सक्रिय हुआ है। राजस्व टीम को प्रभावित गांवों पर नजर रखने के साथ ही प्रभावितों को आर्थिक मदद मुहैया कराने की कवायद हो रही है। नेपाल के पहाड़ों पर हो रही बारिश के चलते घाघरा का जलस्तर बढ़ रहा है। जलस्तर के घटने व बढ़ने के बीच मिहींपुवा तहसील के सुजौली क्षेत्र की ग्राम पंचायत सुजौली, बड़खड़िया, जंगल गुलरिया ,सम्पत पुरवा, धरमपुर रेतिया, रामपुर रेतिया ,टिलवा, मुजवा, त्रिलोकी गौड़ी मौरहवा, विजय नगर, आनंद नगर गांव में नदी काफी तेज कटान कर रही है। ...