पीलीभीत, सितम्बर 25 -- पीलीभीत। शारदा नदी से बह कर आने वाली रेत पर अवैध खनन करने वालों की नजर रहती है। यह रेत खनन करने वालों के लिए तोहफा मानी जाती है। बगैर किसी मेहनत या जोखिम के आने वाली रेत पर यहां सिंडिकेट की नजर रहती है। इसी रेत के खेल ने एक बुजुर्ग की जान ले ली। घटनाक्रम के बाद अधिकारियों ने रिपोर्ट मांग ली है। देर शाम हुए मामले में घायल इंद्रजीत को लखीमपुर के पलिया ले जाया गया था। वहां उनकी मौत हो गई। संपूर्णानगर थाना क्षेत्र के मुरारखेड़ा के रहने वाले इंद्रजीत के खेत पीलीभीत के हजारा थाना क्षेत्र में हैं। पिछले दिनों आई शारदा नदी में बाढ़ के बाद उनके खेतों में रेत आ गई थी। उनको पता चला कि बुधवार को उनके खेतों में ट्राली लाकर कुछ लोग रेत को उठा रहे हैं। इस पर वे अशोक नगर पहुंचे थे। यहां खनन के धंधेबाज अपने काम में लगे हुए थे। इस दौ...