बलिया, जून 21 -- सिकंदरपुर, हिन्दुस्तान संवाद। सरयू नदी के किनारे पुरुषोत्तम पट्टी गांव को नदी की तेज धार से बचाने के लिए जल संसाधन विभाग की ओर सेRs.दो करोड़ 61 लाख की लागत से सुरक्षात्मक परियोजना का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। परियोजना के तहत एक किमी लंबाई तक जियो ट्यूब में बालू भरकर उसे नदी किनारे बिछाया जा रहा है, जिससे सरयू की धार को मोड़ा जा सके। साथ ही पर्कोपाइन (लकड़ी से बना तिकोने ढांचा) भी लगाए जा रहे हैं, जो नदी की गति को तोड़ने और कटान को रोकने में सहायक होते हैं। इस बीच, कार्यस्थल पर कुछ पुराने, क्षतिग्रस्त और दोबारा उपयोग में लाए जा रहे जियो ट्यूब की जानकारी ग्रामीणों को हुई, तो नाराजगी जाहिर की। ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण कार्य में अनियमितता बरती जा रही है। शिकायत की जानकारी मिलते ही जल संसाधन विभाग के अधिशासी अभियंता स...