बलिया, जून 8 -- बैरिया, हिन्दुस्तान संवाद। सरयू नदी से सुरेमनपुर दियारांचल के शिवाल मठिया व गोपालनगर टाड़ी पर कटान रोकने के लिए बाढ़ विभाग की ओर से कराए जा रहे कार्य की धीमी गति से नाराज ग्रामीणों ने रविवार को प्रदर्शन किया। ग्रामीण ने बाढ़ विभाग के अधिकारियों के खिलाफ खूब नारेबाजी की तथा विभागीय अधिकारियों पर कटानरोधी कार्य के लिए आए धन के बंदरबाट करने मे जुटे होने का आरोप लगाया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि तीन दिनों से कटानरोधी काम बंद है। पहले बाढ़ विभाग के अधिकारी 15 जून तक काम पूरा करने की बात कर रहे थे अब 30 जून कहने लगे हैं। जबकि नदी में पानी बढ़ने लगा है। लिहाजा वह जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर 48 घंटे में कटानरोधी कार्य स्थल पर बुलाने की मांग करेंगे, डीएम के नहीं आने पर ग्रामीण स्वयं कटानरोधी कार्य रोकवा देंगे। वह काम के नाम...