बलिया, जून 1 -- नवानगर। सलेमपुर सांसद रमाशंकर राजभर व क्षेत्रीय विधायक मो. जियाउद्दीन रिजवी सिकंदरपुर तहसील में सरयू नदी से कटान से बचाव के लिए चल रहे कटानरोधी कार्य का शुक्रवार की शाम विभागीय अधिकारियों संग निरीक्षण किया। विधायक रिजवी ने बताया कि उन्हें विधान सभा में कई बार प्रश्न उठाना पड़ा और सिंचाई मंत्री तथा प्रमुख सचिव बाढ़ से मिलकर वस्तु स्थिति से अवगत कराए तब जाकर कटानरोधी कार्य के लिए लगभग 17 करोड़ रुपए अवमुक्त हुआ है। कहा कि पिछले साल जियो ट्यूब से कटान रोकने के लिए उन्होंने धन दिलवाया था तथा उसी समय से लगातार प्रयासरत रहे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कटानरोधी कार्य में कोई कोताही न बरती जाय तथा समय से प्रोजेक्ट को पूरा किया जाय। विधायक ने बताया कि निपनिया गांव के सामने कटान रोकने के लिए जियो ट्यूब से कार्य कराया जाएग...