गाजीपुर, जून 4 -- गाजीपुर, संवाददाता। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में कटान को रोकने के लिए संबंधित विभागों की ओर से तैयारी शुरू हो गयी है। मंगलवार को सिचाई निर्माण खण्ड वाराणसी की निर्माणाधीन परियोजनाओ का स्थलीय निरीक्षण डीएम अविनाश कुमार ने किया। उन्होने विभिन्न स्थलो पर कटानरोधक कार्यो का जायजा लिया एंव सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। डीएम ने तहसील जमानियॉ व सेवराई तहसील क्षेत्र के गहमर, बारा, बरेजी, कपूरा घाट, सुरहॉ और जमानियॉ पम्प हाउस का स्थलीय निरीक्षण किया। कार्यों के गुणवत्ता को परखते हुए कार्यदायी संस्था एवं ठेकेदार को अधिक से अधिक मजदूर और उपकरणो की संख्या बढाते हुए 20 जून तक सभी कटानरोधी (बोल्डर पैचिंग) कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया। वहीं कर्मनाशा नदी के बाये तट पर ग्राम सुरहॉ हो रहे, कटानरोधक कार्य मे सुरक्षा के ल...