संभल, नवम्बर 6 -- दो दिन पूर्व मुरादाबाद में ऑटो चालक से मारपीट कर चर्चाओं में आईं संभल की यू-ट्यूबर बहनें महक और परी का एक और नया वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस बार दोनों बहनें कटाक्ष के बाद एक हाफिज को खुलेआम धमकी देतीं नजर आ रही हैं। हालांकि हिन्दुस्तान वारयल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वायरल वीडियो में महक और परी कह रही हैं कि उनके मारपीट वाले वीडियो पर एक हाफिज ने इंस्टाग्राम पर ज्यादा बातें की हैं। कहा हाफिज का काम मस्जिद में नमाज पढ़ाना है, इंस्टाग्राम पर कोई काम नहीं। इसके साथ ही दोनों बहनें धमकी देती हैं कि अगर ज्यादा बकवास की तो ऑटो वाले की तरह करेंगे। वीडियो में उनके साथ एक महिला भी दिख रही है, जिसे वे अपनी मां बता रही हैं। महक-परी कहती हैं हम पिटे नहीं हैं, हमने पीटा है। बता दें कि दो दिन पहले म...