कुशीनगर, जून 25 -- कुशीनगर। निज संवाददाता खड्डा ब्लॉक के कटाई भरपुरवा के कार्ड धारकों को अब तीन किलोमीटर दूर नहीं जाना पड़ेगा। समाधान दिवस में उपभोक्ताओ ने गांव में ही कोटे की दुकान खोलने की मांग की थी l डीएम के निर्देश पर पूर्ति निरीक्षक ने राशन कार्ड धारकों की सहूलियत के लिए अगले माह से गांव के विवाह भवन से राशन वितरण करने का निर्देश दिया l ग्राम प्रधान कटाई भरपूरवा नर्वदेश्वर चौरसिया के अगुआई में सैकड़ो कार्ड धारकों ने हस्ताक्षरित प्रार्थना पत्र शनिवार को खड्डा तहसील में आयोजित समाधान दिवस में डीएम महेंद्र सिंह तंवर को दिया था। इसमें ग्रामीणों ने बताया कि गांव की आबादी को देखते हुए सरकारी सस्ते गल्ले की तीन दुकान संचालित होती हैं। गांव के सरेया टोला, हनुमानगंज, गुरजहवा के लोगों को तीन किलोमीटर की दूरी तय कर राशन लेने जाना पड़ता है। इससे ...