रामपुर, अप्रैल 24 -- गेंहू और लाही कटाई के पैसे मांगने पर एक राय मशबरा होकर लाठी डंडों, धारदार हथियारों, पाटल और लोहे की सरिया आदि से तीन लोगों को मारपीटकर घायल कर दिया। घायल की और से चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। थाना क्षेत्र के गांव घोसीपुरा निवासी नईम हार्वेस्टर कंपाईंन मशीन का मालिक है। थाना क्षेत्र के गांव महुआ खेड़ा निवासी फिरासत की तीन महीने पहले लाही की फसल काटी थी। और अब गेंहू की फसल की कटाई की है। गेंहू, लाही कटाई के छह हजार रुपये मांगे तो, मंगलवार को फिरासत, गुलफाम, सफदर, मेहरबान सहित चारो लोगों ने मिलकर गेंहू, लाही कटाई के छह हजार रुपये मांगने पर गाली गलौच की। और धारदार हथियार, दराती, पाटल, लोहे की रॉड, लाठी डंडों से मारपीट की। मारपीट के दौरान जुनैद, नईम, भूरा सहित तीन लोग घायल हो गए है। नईम ने चारों के खिलाफ मुकदमा दर...