गोरखपुर, नवम्बर 13 -- हरपुर बुदहट, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के कटाइटिकर गांव में चार लोगों ने मिलकर एक दिव्यांग युवक की पिटाई कर दी। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर गुरुवार को चारों आरोपियों के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित प्रद्युम्न (19) पुत्र हरिराम निवासी कटसहरा ने बताया कि जब उसने गलत निर्माण का विरोध किया तो शरद, दर्शन, राहुल और सन्तराज सभी निवासी कटाइटिकर ने एक राय होकर उसकी पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंची हरपुर बुदहट पुलिस ने घायल को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए भेजा और चारों आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...