कोडरमा, अक्टूबर 7 -- जयनगर। थाना क्षेत्र के कटहाडीह मोड़ के समीप सोमवार की देर शाम मोटरसाइकिल और साइकिल की जोरदार टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, साइकिल सवार सगीर खान (60 वर्ष) साहेबाडीह की ओर से जा रहे थे, जबकि मोटरसाइकिल सवार महफूज खान हीरोडीह की ओर से आ रहे थे। इसी दौरान दोनों वाहनों में आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पंचायत समिति सदस्य फैजुल्लाह खान, मुखिया प्रतिनिधि वसी अहमद, जैनुल खान सहित अन्य लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत 108 एंबुलेंस के जरिए दोनों घायलों को सदर अस्पताल कोडरमा भेजा गया। डॉक्टरों ने सगीर खान की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें रिम्स रेफर कर दिया, जबकि महफूज खान का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।

हिं...