कोडरमा, दिसम्बर 9 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि । कटहाडीह पंचायत में धार्मिक स्थल के रास्ते को मंगलवार को अज्ञात लोगों द्वारा जेसीबी से उखाड़ दिया गया। धार्मिक आस्था से जुड़े इस मार्ग को क्षति पहुंचाए जाने से ग्रामीणों में आक्रोश है। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मौके पर जुटे और इसकी निंदा करते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों के अनुसार, इस मार्ग के आसपास 10-15 परिवार रहते हैं और उनका दैनिक आवागमन इसी रास्ते से होता है। करीब 20 वर्ष पहले तक लोगों को नदी पार कर धार्मिक स्थल जाना पड़ता था। ग्रामीणों की परेशानी को देखते हुए वर्ष 2007 में खेसकरी रोड से इस कच्चे मार्ग का निर्माण कराया गया था। इन समस्याओं के समाधान के लिए जिला परिषद मद से पीसीसी सड़क निर्माण की स्वीकृति मिली थी। निर्माण शुरू होने से पहले ही जम...