गिरडीह, जून 1 -- राजधनवार, प्रतिनिधि। धनवार थाना अंतर्गत एकडेरा निवासी बुधन यादव (45 वर्ष) ने शुक्रवार देर रात कटहल पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मिली जानकारी के अनुसार, वह अपने घर के बगल कटहल के एक पेड़ में प्लास्टिक की रस्सी से झूल गया, जिससे उसकी मौत हो गई। बताया जाता है कि बुधन दिल्ली में रहकर मजदूरी करता था। दो माह पूर्व वह घर आया था। वहीं मृतक की पत्नी चंपा देवी ने कहा कि मेरे पति शराब पीकर धुत रहते थे। इसके लिए वह दवा भी खा रहे थे। शराब पीने के चक्कर में खाना भी नहीं खाते थे। हमलोग जब इसका विरोध करते थे तो हमारे दो बेटे व एक बेटी के साथ मारपीट किया करते थे। जिसके कारण हम सभी डरे ओर सहमे रहते थे। कहा कि कई बार बच्चों व हमारी गर्दन दबा चुके थे। जिसके कारण हमलोग कुछ भी बोल नहीं पाते थे। कहा कि इनकी हरकत से हमसभी परिवार भयभीत रहत...