गुमला, अप्रैल 4 -- पालकोट प्रतिनिधि। दो जून की रोजी के लिए कटहल के पेड़ में कटहल तोड़ने चढ़े अत्यंत गरीब मजदूर सुरेश नायक 55 ग्राम पालकोट हरिजन बस्ती की पेड़ से गिरने से मौके पर मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक सुरेश नायक अपने दो साथियों के साथ प्रखंड क्षेत्र के पंडरापानी गांव में कच्चा कटहल का फल तोड़ने की मजदूरी के लिए गया हुआ था। गुरुवार सुबह 10 बजे के करीब कटहल पेड़ की जिस डाली में पैर रख कर वह कटहल तोड़ रहा था । वह टूट गया जिस वजह से वह पेड़ से जमीन पर सिर के बल गिरा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौके से सुरेश नायक को उसके अन्य साथी आनन फानन में ले कर पालकोट सीएचसी पहुंचे । जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर घर के एकलौते कमाऊ सदस्य के असमय मृत्यु से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...