दरभंगा, सितम्बर 10 -- दरभंगा नगर निगम क्षेत्र के वार्ड-13 का वीआईपी मोहल्ला कटहलबाड़ी पोस्ट आफिस गली जलभराव से बदहाल है। गली के दोनों किनारे रहने वाले लोग मुश्किल से आवाजाही कर रहे हैं। लोग बताते हैं कि सड़क के दोनों किनारे बने नाले भरे हैं और गंदा पानी सड़क पर बहता है। वहीं, बरसात होते ही मुख्य सड़क वीआईपी रोड तक घुटनेभर पानी में गली डूब जाती है। लोग बताते हैं कि इसके चलते कई सप्ताह तक आवागमन में परेशानी होती है। मोहल्ले में चार-पांच दृष्टि दिव्यांग भी निवास करते हैं। उनके परिवार में दो-तीन छोटे बच्चे भी नेत्रहीन हैं। सड़क पर जलजमाव से इन्हें बेहद कठिनाई होती है। बच्चे स्कूल नहीं जा पाते हैं। लोग बताते हैं कि नाले का गंदा व बरसाती पानी रेलवे कॉलोनी में बह रहा था। तीन-चार माह पहले कॉलोनी की घेराबंदी हो गई है जिससे पानी की निकासी का रास्ता बंद ...