किशनगंज, सितम्बर 8 -- पोठिया, निज संवाददाता रविवार को पोठिया प्रखंड अंतर्गत मिर्जापुर पंचायत के कटहलडांगी आदिवासी टोला के विद्युत ट्रांसफार्मर में आग लगने से विद्युत आपूर्ति बाधित हो गयी। बाधित है। पंचायत समिति सदस्य राजेश किस्कू ने बताया कि जेई को इसकी सूचना देने पर कोई रिस्पांस नहीं लिया गया। दरअसल यह घटना मिर्जापुर पंचायत के कटहल डांगी आदिवासी टोला वार्ड संख्या 13 से जुड़ा है। मिर्जापुर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य राजेश किस्कू ने बताया कि गांव के विद्युत ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...