छपरा, अगस्त 13 -- सुनियोजित ढंग से रेकी, घर की पहचान व चोरी के वस्तुओं को खपाने का बनाए थे नेटवर्क शहरी क्षेत्र के अलग-अलग मोहल्लों में घूमकर ऐसे मकानों को चिन्हित करता था छपरा, हमारे संवाददाता। नगर थाना क्षेत्र के कटहरी बाग में फौजी के घर हुई चोरी की घटना का पुलिस ने उद्भेदन करते हुए एक संगठित चोरी गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य सदस्यों की तलाश में छापेमारी जारी है। टाउन थाना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एडिशनल एसपी राम पुकार सिंह ने पत्रकारों को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नगर थाना क्षेत्र के मौना बान गंज निवासी धर्मेंद्र कुमार, पिता अशोक प्रसाद, और साहिबगंज सोनार पट्टी के ज्वेलरी व्यवसायी कृष्णा मदन कुमार के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि धर्म...