महाराजगंज, नवम्बर 19 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। कटहरा राजवाहा नाली पर जर्जर हो चुके 10 पुल-पुलियाओं व अन्य संरचनाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए शासन ने दो करोड़ 52 लाख चार हजार रुपये की परियोजना को मंजूरी दे दी है। सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा 50 लाख रुपये की पहली किस्त जारी होने के बाद अब कार्य जल्द शुरू कराया जाएगा। विभागीय अधिकारियों के अनुसार परियोजना प्रभाग द्वारा भेजे गए प्रस्ताव और कार्ययोजना के आधार पर वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हुई है। बजट वर्ष 2025-26 के नहर पर तटबंध एवं संरचनाओं के निर्माण मद से जारी की गई यह राशि प्रारंभिक निर्माण व्यय हेतु उपयोग की जाएगी। शेष धनराशि कार्य प्रगति के आधार पर चरणबद्ध उपलब्ध कराई जाएगी। परियोजना के तहत नहर पर स्थित कमजोर पुल-पुलिया, कुलावा, साइफन, हेड रेगुलेटर व गेट सहित अन्य संरचनाओं का पुनर्निर्...