हाजीपुर, नवम्बर 28 -- चेहराकलां,संवाद सूत्र। थानाध्यक्ष कटहरा पर मानवाधिकारों का हनन करने तथा रिश्वतखोरी को बढ़ावा देने और शराब कारोबारियों को प्रश्रय देने के विरोध में 11 दिसंबर 25 को एक दिवसीय धरना देने का निर्णय किया गया है। जनप्रतिनिधि, पूर्व जनप्रतिनिधि और राजनीतिक दलों के कार्यकताओं की हुई बैठक में गुरुवार को यह निर्णय लिया गया। प्रखंड मुख्यालय चेहराकलां के पास हुई बैठक में थानाध्यक्ष कटहरा के कार्यकलापों पर विचार विमर्श किया गया। जिसमें युवा राजद के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व जिला पार्षद विद्या कुमारी राय, मुखिया क्रमशः शंभुशरण राय, साकिब अनवर उर्फ मुन्ना, नागेश्वर सहनी, जेपी सेनानी रामप्रीत हरपुरी, पूर्व मुखिया अनिल सिंह, पूर्व पंचायत समिति क्रमशः सदस्य वीरेन्द्र ठाकुर, राजन पासवान,देवेन्द्र राय,अखिलेश पासवान, प्रमोद राय, बच्...