जमुई, सितम्बर 12 -- सोनो । निज संवाददाता 5 दशकों से प्रस्तावित बरनार जलाशय योजना के पास किसानों के रैयती जमीन पर जल संसाधन विभाग द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर उसपर निर्माण सामग्रियों का भंडारण किये हुए है, लेकिन विभाग की ओर से न तो आज तक जमीन का कोई मुआवजा दिया गया है और न ही जमीन खाली की गई है यह आरोप प्रखंड के गन्दर पंचायत के कटहराटांड़ गांव के ग्रामीणों ने जल संसधान विभाग पर लगाया है, साथ ही जिलाधिकारी समेत विभाग के कार्यपालक अभियंता सहित अन्य विभाग के वरीय अधिकारियों के आवेदन देकर उपयोग में लाये जा रहे रैयती भूमि का उचित मुआवजा किसानों को भुगतान करने की गुहार लगया है। पूर्व पंचायत समिति सदस्य रविन्द्र मंडल, नंदलाल मंडल, सुनील कुमार, नागेश्वर मंडल, उपेन्द्र कुमार, पंकज कुमार, जितेंद कुमार महेंद्र कुमार,गणेश मंडल समेत दर्जनों किसानों के हस...