सीवान, सितम्बर 6 -- रघुनाथपुर। प्रखंड अंतर्गत दिघवलिया पंचायत के कटवार गांव में नगर मुख्यालय से कचरा डंप किए जाने को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। बीते तीन दिनों से लगातार दर्जनों ट्रैक्टरों के जरिये शहर का सड़ा-गला कचरा गांव के पास स्थित चवर में गिराया जा रहा था। इससे इलाके में बदबू फैलने लगी है और संक्रमणजनित रोगों का खतरा मंडराने लगा। घटना की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को हुई, उन्होंने इसका विरोध शुरू कर दिया और प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग की। गांव के निवासी दीनानाथ राम और मुन्ना प्रताप यादव ने बताया कि यह कचरा बसकृत मुहल्ले से महज 500 मीटर की दूरी पर गिराया जा रहा था। कचरा डंपिंग से न सिर्फ बदबू फैल रही थी, बल्कि पानी और हवा भी प्रदूषित हो रहे थे। विरोध करने के बावजूद ट्रैक्टरों से लगातार कचरा गिराया गया। ग्रामीणों ने कह...