मऊ, अक्टूबर 3 -- घोसी (मऊ)। स्थानीय कोतवाली अंतर्गत सुल्तानपुर क्षेत्र के चमरियांव के जमीन सुबाह में बुधवार रात घर का कटरैन तोड़कर कमरे में दाखिल हुए अज्ञात चोरों ने कमरे में रखे वाक्स को तोड़कर उसमें रखे छह लाख रुपये के आभूषण और कुछ नगदी पर हाथ साफ कर दिया और आराम से फरार हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मौके पर जांच पड़ताल कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। बुधवार रात एक बजे जमीन सुवाह गांव निवासी विजय यादव के घर में कटरैन तोड़कर दाखिल हुए चोरों ने लगभग 6 लाख के गहनों पर हाथ साफ कर दिया। घर की महिलाएं एक बच्चे के रोने की आवाज सुनकर उठी तो देखा कि तीन की संख्या में चोर चोरी करके घर से बाहर भाग रहे हैं। अंधेरा होने की वजह से चेहरा साफ दिखाई नहीं दिया। महिला ने परिवार के सदस्यों को जगाते हुए शोर मचाया तब तक चोर चोरी करके फरार हो ग...