कुशीनगर, मई 6 -- सुकरौली, हिन्दुस्तान संवाद। हाटा कोतवाली क्षेत्र के सुकरौली नगर पंचायत के वार्ड नंबर-12 शास्त्री नगर के जोगीवीर में रविवार की रात कटरैन शेड के पक्के मकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग के धुएं में दम घुटने से मकान में बंधी दो भैंस व तीन बकरियों समेत कुल पांच मवेशियों की मौके पर मौत हो गई। जोगीवीर निवासी निर्मला देवी पत्नी स्व. विशुनी पटेल के रिहायशी मकान में अचानक रात में अज्ञात कारणों से आग लग गई। जब तक आस पास के लोग आग बुझाने का प्रयास करते, तब तक आग की लपटों ने विकराल रूप धारण कर लिया। इस आगलगी की घटना में मकान में रखा खाने पीने के सामान व नकदी जलकर नष्ट हो गया। वहीं आग के धुएं में दम घुटने से मकान में बंधी दो भैंस व तीन बकरियों की मौत हो गई। सोमवार को सुबह आगलगी की जानकारी होने पर हलका लेखपाल श्यामचन्द सिंह ने पहुं...