चम्पावत, जुलाई 5 -- वन विभाग की ओर से अवैध रूप से जिले के मैदानी क्षेत्र के जंगलों में कटरूआ और मशरूम आदि के लिए जाने वालों पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस संबंध में डीएफओ की ओर से आम लोगों से वर्षाकाल में जंगल में नहीं जाने की अपील की है। डीएफओ नवीन चंद्र पंत का कहना है कि चम्पावत वन प्रभाग के मैदानी क्षेत्र में स्थित बूम और दोगाड़ी रेंज के अंतर्गत वर्षा ऋतु में कटरूआ, धरती के फूल (मशरुम) पाया जाता है। उसको एकत्र करने के लिए स्थानीय ग्रामीण अवैधानिक तरीके से जंगल में प्रवेश करते हैं। वन उपज को बीनने जंगल में गए व्यक्तियों को बाघ, गुलदार अथवा भालू की ओर से घायल किए जाने की संभावना बनी रहती है। कहा है कि आरक्षित वन के अंदर अनधिकृत रूप से कोई भी व्यक्ति प्रवेश ना करे। यदि कोई व्यक्ति अनधिकृत रूप से जंगल में घूमता पाया जाता है तो उसके...