फतेहपुर, जुलाई 6 -- छिवलहा। कस्बा सहित गंगा कटरी के दर्जनों गांव के सैकड़ो ग्रामीणों को प्रतिदिन आवागमन में खासी परेशानियां उठानी पड़ रही है। बड़ी संख्या में ग्रामीणों का जिला मुख्यालय सहित पड़ोसी जिलों में आना जाना रहता है। लेकिन क्षेत्र में रोडवेज की सुविधा न होने के कारण इन्हे जान जोखिम में डालकर डग्गामार वाहनों से आवागमन करने को मजबूर होना पड़ता है। कस्बा सहित गंगा कटरी के गांव में निवास करने वाले ग्रामीणों को प्रतिदिन जिला मुख्यालय सहित कानपुर, प्रयागराज, लखनऊ आदि का सफर करना होता है। लेकिन उन्हे लंबे समय से की जाने वाली मांग के बावजूद रोडवेज बसों की सेवा नहीं मिल पा रही है। जिससे कटरी के ग्रामीण डग्गामार वाहनों से पहले हथगाम तक का सफर करना पड़ता है जिसके बाद यहां से डग्गामार वाहनों की मदद से जिला मुख्यालय व अन्य स्थानों का आवागमन हो पाता ...