हरदोई, दिसम्बर 2 -- हरदोई। बिलग्राम विकास खंड की कटरी छिबरामऊ ग्राम पंचायत में विकास कार्यों के नाम पर करोड़ों रुपये की सरकारी धनराशि में अनियमितता और भ्रष्टाचार के आरोप गंभीर रूप से सामने आए हैं। इस मामले में शिकायत प्राप्त होने पर आयुक्त, लखनऊ मंडल ने जांच के निर्देश जारी कर दिए हैं। चौधरीपुरवा निवासी राजमंगल राजपूत ने शिकायत में तालाब जीर्णोद्धार, मिट्टी कार्य, इंटरलॉकिंग, समतलीकरण, नाले और वृक्षारोपण सहित अनेक विकास योजनाओं पर सरकारी धनराशि से विकास न करवा कर गड़बड़ी किए जाने की शिकायत की है। आरोप हैं, अधिकांश कार्य जमीन पर नहीं दिखते और केवल कागज़ों में ही पूरे कर दिए गए। भुगतान के लिए पोर्टल पर फर्जी फोटो अपलोड की गईं, जिनमें नाबालिग बच्चों और बुजुर्गों को मजदूर दिखाया गया है। वहीं सोनारीपुरवा, मोहनपुरवा, जफरपुर और राजघाट रोड समेत क...