कन्नौज, जुलाई 3 -- कन्नौज,संवाददाता। गंगा के तटीय इलाके में लगातार कटान व बढ़ते हुए जलस्तर को लेकर प्रशासन लगातार निगरानी कर रहा है। इसी के तहत प्रभावित क्षेत्र कटरी गंगपुर व कासिमपुर पहुंच एडीएम व एसडीएम ने हालात का जायजा लिया। इसके साथ ही दोनो अधिकारियों ने राहत एवं बचाव कार्यों की तैयारियों का जायजा लिया। अपर जिलाधिकारी आशीष कुमार सिंह ने कहा कि प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी तटबंधों की स्थिति की नियमित निगरानी की जा रही है। बाढ़ को लेकर राहत शिविरों की व्यवस्था की गई है। जिसमें मेडिकल टीम, आवश्यक दवाएं, नावें और अन्य संसाधन उपलब्ध हैं l बाढ़ की स्थिति में तत्काल सहायता पहुंचाने के लिए कंट्रोल रूम को चौबीस घंटे सक्रिय रखा गया है l उन्होंने ग्रामीणों ...