नई दिल्ली, सितम्बर 20 -- कटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी की काफी समय से खबरें आ रही हैं। वहीं कटरीना पब्लिक इवेंट्स में भी कम नजर आती हैं जिससे फैंस भी गुड न्यूज का अनुमान लगाते हैं। लेकिन हर बार फिर इन खबरों को सिर्फ अफवाह बताया जाता था। वहीं अब इन सबके बीच कटरीना की एक फोटो वायरल हो रही है जिसके बाद प्रेग्नेंसी की खबरों को और हवा मिल गई।क्या है वायरल फोटो दरअसल, कटरीना की जो फोटो वायरल हो रही हैं वो किसी फोटोशूट की दिख रही है और इसमें बेबी बंप भी नजर आ रहा है। हालांकि यह फोटो रियल है ऐसा एडिटिड इसको लेकर अभी कुछ कन्फर्म नहीं कह सकते। लेकिन जैसे ही यह फोटो वायरल होने लगी फैंस कटरीना और विकी कौशल को बधाई देने लगे।लोगों के रिएक्शन एक ने कमेंट किया कि मैं चिल्ला रही हूं खुशी से। वहीं एक ने लिखा कि एक पल को मुझे लगा कि ये करीना के प्रेग्नेंसी की थ...