नई दिल्ली, दिसम्बर 26 -- कटरीना कैफ के लिए इस साल का क्रिसमस काफी खास था क्योंकि मां बनने के बाद उनका और उनके बेटे का पहला क्रिसमस था। कटरीना ने मुंबई में परिवार वालों के साथ क्रिसमस सेलिब्रेट किया और इसकी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है। फैंस को यह फोटो इतनी क्यूट लगी कि सब उन पर प्यार लुटा रहे हैं। इतना ही नहीं यह कटरीना का बेबी होने के बाद पहला पोस्ट है।कटरीना के क्रिसमस सेलिब्रेशन की फोटो कटरीना ने जो फोटो शेयर की है उसमें आपको क्रिसमस ट्री दिखेगा जिसे डेकोरेट किया गया है। कटरीना के साथ विकी कौशल, सनी कौशल और कटरीना के भाई भी साथ नजर आ रहे हैं। सबने क्रिसमस कैप पहनी है। कटरीना ने रेड कलर का आउटफिट पहना है।पोस्ट पर लोगों का रिएक्शन फोटो शेयर कर कटरीना ने लिखा, 'लव, जॉय और सबको शांति। आज है मैरी क्रिसमस।' इस पोस्ट पर फैंस के खूब रिएक्शन ...