नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- विकी कौशल और कटरीना कैफ हाल ही में पैरेंट्स बने हैं। दोनों का बेबी बॉय हुआ है जिसके साथ अब उनकी पैरेंटहुड जर्नी चल रही है। अब सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही थी जिसमें विकी, कटरीना बच्चे और अपनी मां के साथ नजर आ रहे हैं। फोटो देखकर सभी फैंस हैरान हो गए, लेकिन आपको बता दें कि यह फोटो रियल नहीं है।फोटो है फेक इस फोटो को एआई द्वारा एडिट किया है उस फोटो से जो कटरीना ने साल 2022 में शेयर की थी। मदर्स डे पर कटरीना ने सास वीना कौशल के साथ फोटो शेयर की थी जिसे अब एडिट करके उसमें बेबी की फोटो डाली है। बता दें कि विकी और कटरीना ने बेबी बॉय की अनाउंसमेंट कर लिखा था, 'हमारा बेबी आ हया है। प्यार और आभार के साथ हम अपने बेबी बॉय का स्वागत करते हैं।'विकी-कटरीना की शादी विकी और कटरीना ने 2 साल की डेटिंग के बाद साल 2021 में शादी...