नई दिल्ली, जनवरी 7 -- कटरीना कैफ और विकी कौशल बीते दिनों प्यारे से बेटे के पेरेंट्स बने हैं। उन्होंने अभी तक अपने फैन्स को सिर्फ इस बारे में जानकारी दी थी। लोग बेसब्री से बच्चे की झलक और नाम जानने को बेताब थे। फाइनली उन्होंने बच्चे के हाथ की तस्वीर शेयर करके बता दिया है कि उसका नाम विहान कौशल रखा गया है। फोटो में बच्चे का चेहरा नहीं सिर्फ हाथ दिख रहा है। कटरीना और विकी के बेटे का जन्म 17 नवंबर को हुआ था।दिखाई बच्चे की झलक कटरीना और विकी ने पोस्ट में लिखा है, हमारी रोशनी की किरण, विहान कौशल। साथ में लिखा है, प्रार्थनाएं स्वीकार हुईं। जिंदगी खूबसूरत है। अचानक से हमारी दुनिया बदल गई। आभार के लिए शब्द नहीं हैं। View this post on Instagram A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)

सिलेब्स ने ऐसे लुटाया प्यार कटरीना-विकी के इस पोस्ट पर 34 म...