नई दिल्ली, जनवरी 8 -- विकी कौशल और कटरीना कैफ की दुनिया बदल चुकी है। उन्होंने अपने बच्चे की झलक दिखाई और नाम बताया। फिल्म इंडस्ट्री के लोग और कई सारे फैन्स ने उन्हें बधाइयां दीं। इस बीच धुरंधर के डायरेक्टर आदित्यधर का कमेंट सबका ध्यान खींच रहा है। उन्होंने विकी की फिल्म उरी से उनके बेटे का बड़ा प्यारा कनेक्शन जोड़ा है। उनके अलावा कई फैन्स को भी विकी का उरी द सर्जिकल स्ट्राइक वाला कैरेक्टर ध्यान आ गया है।आदित्य ने लिखा प्यारा मैसेज विकी और कटरीना ने बच्चे के नाम का जो पोस्ट किया है उसे 16 घंटे में 2.6 मिलियन लोग लाइक कर चुके हैं। सिलेब्स बच्चे पर प्यार लुटा रहे हैं। इन सबके बीच आदित्यधर ने लिखा है, विकी, कटरीना बहुत सी बधाई। मेरे विक्कू, विहान शेरगिल को पर्दे पर जीवंत करने से छोटे विहान को अपनी बाहों में लेने तक जिंदगी बहुत लंबा सफर तय कर ...