चंदौली, नवम्बर 7 -- नियामताबाद, हिन्दुस्तान संवाद। अयोध्या स्थित भीमराव अंबेडकर राज्य विद्यालय क्रीड़ा संस्थान में आयोजित 69वीं प्रदेश स्तरीय अंडर-14 खो-खो प्रतियोगिता में वाराणसी मंडल ने प्रथम स्थान प्राप्त कर प्रदेश में अपना परचम लहराया। इस टीम में जिले के नियामताबाद विकासखंड के पूर्व माध्यमिक विद्यालय कटरिया के छात्र विराज यादव भी शामिल रहे। छात्र ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए नेशनल प्रतियोगिता के लिए प्रदेश की ओर से अपनी जगह बनाई है। विराज की इस उपलब्धि से क्षेत्र में खुशी की लहर है। ग्रामीणों, शिक्षकों और अभिभावकों ने उसे बधाइयां दी। साथ ही उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। बेसिक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष संजय यादव, मंत्री बलिराम, प्रेमचंद सिंह और डॉ. जयप्रकाश सहित अन्य शिक्षकों ने उत्साहवर्धन किया। संजय यादव ने कहा कि विराज क...