प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 8 -- प्रतापगढ़। मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन पर गुरुवार को कटड़ा स्पेशल सहित सात ट्रेन विलंब से पहुंची। स्टेशन अधीक्षक मोहम्मद शमीम ने बताया कि श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-वाराणसी चार घंटे,अर्चना एक्सप्रेस 45 मिनट,हावड़ा साप्ताहिक ट्रेन सात घंटे,वाराणसी-देहरादून-जनता 30 मिनट,अमृतसर हावड़ा-पंजाबमेल तीस मिनट,वाराणसी-दिल्ली काशीविश्वनाथ एक घंटे, प्रयागराज-अयोध्या मेमू एक घंटे की देरी से जंक्शन पर पहुंची। ट्रेन के इंतजार में परेशान यात्री परेशान नजर आए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...