शाहजहांपुर, जनवरी 22 -- फोटो 61:: एनसीसी कैडेट्स के छात्र सद्भावना दौड़ में शामिल हुई। कटरा, संवाददाता। काकोरी एक्शन के अमर बलिदानी ठाकुर रोशन सिंह की जयंती पर एसएस कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स ने सद्भावना रिले दौड़ आयोजित कर श्रद्धांजलि दी। आयोजन का संयोजन लेफ्टिनेंट डॉ. आलोक कुमार सिंह ने किया। दौड़ कटरा के शहीद स्तंभ से उनके पैतृक गांव नवादा दरोंबस्त तक 26 किलोमीटर की दूरी पर संपन्न हुई। रेस के दौरान रास्तों में नागरिकों, अध्यापकों और विद्यार्थियों ने पुष्प वर्षा कर उत्साहवर्धन किया। कई गांवों के युवा भी दौड़ में शामिल होकर अमर शहीद को श्रद्धासुमन अर्पित करते दिखे। प्रातः दस बजे हरी झंडी देकर दौड़ की शुरुआत सूबेदार मेजर सतीश सिंह चौहान, कटरा नगर संघचालक अनूप अग्रवाल, ईशपाल सिंह, धर्मेंद्र कुमार और मचकेंद्र सिंह ने की। रेस के समापन पर पूर्व ...