नई दिल्ली, फरवरी 17 -- कश्मीर घाटी के लिए वंदे भारत ट्रेन सर्विस को लेकर ताजा अपडेट आया है। इसके उद्घाटन की तारीख आगे बढ़ा दी गई है। इससे पहले की रिपोर्ट में कहा गया था कि उधमपुर, श्रीनगर और बारामूला के बीच वंदे भारत सेवा का उद्घाटन 17 फरवरी को होगा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से हरी झंडी दिखाई जाएगी। मगर, अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल इस कार्यक्रम को टाल दिया गया है। यह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन किस दिन से फर्राटा भरना शुरू करे देगी, इसे लेकर अभी तक कोई नई तारीख सामने नहीं रखी गई है। हालांकि, रेलवे अधिकारियों के हवाले से बताया गया कि यह ट्रेन 21 या 22 फरवरी को शुरू हो सकती है। यह भी पढ़ें- वंदे भारत, डबल डेकर समेत 13 ट्रेनें कैंसिल, महाकुंभ के लिए चली स्पेशल ट्रेन यह भी पढ़ें- 26 फरवरी तक संगम स्टेशन बंद, प्रयागराज जंक्शन पर नहीं आए...