गोंडा, जुलाई 7 -- रुपईडीह, संवाददाता। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विनय तिवारी के आह्वान पर जिले के शिक्षकों ने सोमवार को क्षेत्रीय विधायक बावन सिंह के आवास पर पहुंचकर विद्यालयों के मर्ज एवं पेयरिंग को निरस्त करने संबंधी मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन दिया। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष एवं रुपईडीह ब्लॉक अध्यक्ष अवधेश त्रिपाठी के नेतृत्व में शिक्षा क्षेत्र रुपईडीह, कटरा बाजार व हलधरमऊ के सभी पदाधिकारी एवं शिक्षकों ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन क्षेत्रीय विधायक बावन सिंह को सौंपा। ज्ञापन के मुताबिक कम नामांकन के आधार पर परिषदीय विद्यालयों की पेयरिंग शिक्षा के मौलिक अधिकार का हनन है। शिक्षकों ने सभी परिषदीय विद्यालयों में मानक के अनुरूप शिक्षकों व प्रधानाध्यापकों की तैनाती करने, ...