अलीगढ़, नवम्बर 4 -- गभाना, संवाददाता। क्षेत्र के कटरा मोड़ पर अज्ञात वाहन ने राहगीर और बाइक सवार में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे राहगीर की मौत हो गई। वहीं घायल बाइक सवार का मेडिकल में इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार कटरा निवासी हसीम पुत्र सलिमा रविवार रात को कटरा मोड पर सड़क पार कर घर जा रहे थे। जबकि लोधा के लोहसरा विसावर निवासी चेतन सिंह खुर्जा से बाइक से गांव जा रहे थे। जैसे ही वह कटरा मोड़ पर पहुंचे तभी पीछे से अज्ञात बाहन ने उनमें टक्कर मार दी। हादसे में दोनों घायल हो गए। अस्पताल में हसीम को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल चेतन सिंह का मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है। पुलिस ने सोमवार को पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। वहीं पुलिस अब अग्रिम कार्रवाई में जुटी है। टेम्पो ने बाइक में मारी टक्कर, तीन घायल अकराबाद। सोमवार सुबह पिलखन...