शाहजहांपुर, नवम्बर 17 -- जिले में तेज रफ्तार वाहनों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। रविवार देर रात और सोमवार सुबह हुए दो अलग-अलग हादसों ने पूरे क्षेत्र में दहशत और शोक का माहौल पैदा कर दिया। मीरानपुर कटरा के ग्राम ग्वार थाना तिलहर निवासी अरविंद (27) पुत्र मकरंद रविवार रात अपने दोस्त अजय के साथ दावत खाकर बाइक से घर लौट रहा था। गांव समधाना के पास सामने से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली से बाइक टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को एंबुलेंस से तिलहर सीएचसी भेजा, जहां चिकित्सक ने अरविंद को मृत घोषित कर दिया। अजय की गंभीर हालत देखते हुए उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। हादसे की खबर मिलते ही मृतक अरविंद के गांव ग्वार में कोहराम मच गया और घर पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। द...