शाहजहांपुर, सितम्बर 12 -- मीरानपुर कटरा, संवाददाता। प्रशिक्षु सीओ आकृति पटेल ने रोडवेज बसों और शहर की सड़कों पर कड़ी कार्रवाई की। उन्होंने रोडवेज बस चालकों को निर्देश दिए कि बसें केवल रोडवेज परिसर में खड़ी कर सवारियां उतारें और लें। हाईवे और मेन बाजार में बसें और ई-रिक्शा सवारियां उतारते-चढ़ाते पाए जाने पर चालकों को चेतावनी दी। सीओ ने देसी शराब ठेके का निरीक्षण भी किया। ठेके पर दारू पीते मिले लोगों पर कार्रवाई की चेतावनी दी और फैली गंदगी व कैंटीन हटवाकर संचालक को साफ-सफाई का आदेश दिया। इस्लाम नगर चौराहा में सड़क पटरी पर खड़े ई-रिक्शा, डग्गामार वाहन और खोमचे वालों को मार्ग निर्बाध रखने की हिदायत दी। प्रशिक्षु सीओ आकृति पटेल ने शाम को स्टाफ के साथ पैदल भ्रमण किया और मेन बाजार में सड़क पटरी घेरने वाले दुकानदारों के चालान काटे। उनका कहना था क...