शाहजहांपुर, अक्टूबर 9 -- शाहजहांपुर। कटरा में महर्षि वाल्मीकि की मूर्ति रखने को लेकर गुरुवार रात विवाद हो गया। मोहल्ला आतिश बाजान में नॉन जेड ए का करीब एक एकड़ का तालाब है। समतल हो चुके तालाब से हर साल वाल्मीकि की शोभायात्रा निकलती है। गुरुवार को तालाब के बीच में टेंट लगाकर महर्षि वाल्मीकि की मूर्ति रखी गई थी। पूर्व सभासद इलियाश बेग ने प्रशासन से शिकायत कर मूर्ति हटवाने को कहा। वाल्मीकि समाज के लोगों पर तालाब पर कब्जा करने का आरोप भी लगाया। इलियाश बेग खतौनी में अपने नाम पर तालाब दर्ज होने का दावा किया। विवाद बढ़ता देख तहसीलदार फोर्स के साथ गांव पहुंचे। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने विवाद को शांत कराया। मामले की शुक्रवार को विस्तृत जांच करने का फैसला किया। फिलहाल दोनों पक्षों में तनाव की स्थिति है। गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया...