शाहजहांपुर, अक्टूबर 10 -- मीरानपुर कटरा। मोहल्ला आतिशबाजान स्थित तालाब में फिर महर्षि वाल्मीकि की मूर्ति रखने पर विवाद खड़ा हो गया। पूर्व सभासद की शिकायत पर तहसीलदार और प्रभारी निरीक्षक जुगल किशोर पाल भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे। जांच की, लेकिन शिकायतकर्ता के मौके पर नहीं पहुंचने से तहसीलदार यथास्थिति कायम रखने का आदेश देकर लौट गये। इस दौरान देर रात तक माहौल गर्म रहा। मोहल्ला आतिशबाजान में वाल्मीकि बस्ती से सटा करीब एक एकड़ रकबे का नान जेड ए तालाब है। दो दशक से तालाब को मिट्टी और कूड़े से पाटकर अवैध कब्जे हो रहे हैं। हर साल महर्षि बाल्मीकि जयंती पर निकलने वाली शोभायात्रा यहां से रवाना होती है। एक दशक पूर्व भी तालाब की जमीन पर महर्षि बाल्मीकि की मूर्ति लगाने का प्रयास हुआ था। उस समय पुलिस ने मूर्ति हटवा कर तालाब के बराबर स्थित एक मकान के च...