प्रयागराज, अगस्त 17 -- कटरा में शनिवार रात ट्रिपिंग से लोग परेशान हो गए। रातभर बिजली की आवाजाही से छात्रों की पढ़ाई बाधित हुई। रात में चैन से सो भी नहीं सके। बिजली विभाग के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके शिकायत की। पता चला कि ट्रांसफॉर्मर में तकनीकी खराबी आने से समस्या हुई थी। कटरा में स्थानीय लोगों के अलावा सबसे ज्यादा छात्र किराये पर रहते हैं। कटरा स्थित एक लॉज में रहने वाले नमित कुमार ने बताया कि उसकी रेलवे की परीक्षा है। लॉज में दर्जनों छात्र रहते हैं। यहां पर किसी के पास इनवर्टर नहीं है। बिजली न होने से रात में पढ़ाई नहीं हो पाई। वहीं इसी लॉज में रहने वाले रमेश ने बताया कि रात भर बिजली न होने से सो नहीं सके। ऑनलाइन शिकायत से भी कोई फायदा नहीं हुआ। इस मामले में एसडीओ टैगोर टाउन व एसडीओ मेयोहाल ने बताया कि उनके यहां कोई शिकायत नहीं है।

हि...