शाहजहांपुर, मई 25 -- नगर पंचायत द्वारा हाईवे किनारे बनवाया जा रहा जल निकासी का नाला लोगों के लिए मुसीबत बन गया है। मोहल्ला अफरीदी और कहरान की जल निकासी के लिए यह नाला तीन माह पूर्व खुदवाया गया था, लेकिन निर्माण के बीच में ही हाईवे अथारिटी ने आपत्ति जताते हुए कार्य रुकवा दिया। अथारिटी के अनुसार, यह निर्माण उनकी सीमा में आता है। नापजोख के बाद से नाला अधूरा पड़ा है। अब यह अधूरा नाला लोगों के लिए खतरा बन गया है। रोजाना कोई न कोई इसमें गिरकर चोटिल हो रहा है। बरसात का मौसम शुरू होने को है और जलभराव की आशंका से मोहल्लेवासियों में डर है। पिछले साल की तरह इस बार भी पानी घरों में घुसने की संभावना है। लोगों की शिकायत पर अधिशासी अधिकारी कल्पना शर्मा ने नाले का निरीक्षण किया और जल्द समाधान का भरोसा दिलाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...