बस्ती, अप्रैल 30 -- बस्ती, निज संवाददाता। शहरी क्षेत्र की जलापूर्ति व्यवस्था पटरी पर नहीं लौट पा रही है। कटरा, आंशिक आवास विकास, बैरिहवा, बभनगांवा, रमेश्वरपुरी और फौव्वारा तिराहा पर सुबह से ही पानी नहीं आने से लोग परेशान दिखे। पिछले कई दिनों से इस क्षेत्र में पेयजल संकट गहराया हुआ है। बताया गया कि जिस लाइन से लोगों ने कनेक्शन लिया है, उसके क्षतिग्रस्त होने से उसकी सप्लाई ठप कर दी गई है। इससे लोगों को दिनभर पानी के लिए तरसना पड़ा। गर्मी में लोगों के हलक सूख गए। बोतलबंद पानी लेकर काम चलाया। राधेश्याम, राकेश, राजकुमार, मनीष और सत्यम ने बताया कि अक्सर पानी की सप्लाई बंद कर दी जाती है, इससे परेशानी होती है। मंगलवार पूरे दिन पानी के लिए तरसना पड़ा। इसके अलावा पुराना डाकखाना, पतेलवा, डमरूआ आदि क्षेत्र में भी जलापूर्ति ठप होने से समस्या खड़ी हो ग...